UP: भाभी के प्यार में पागल देवर...पत्नी के सामने भी नहीं माना, अब इस हाल में मिली लाश; देखकर कांप गई रूह
एटा के मेडिकल कॉलेज में सोमवार सुबह एक युवक को अचेतावस्था में लाया गया। चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। युवक गांव नगला गडरिया थाना एका जिला फिरोजाबाद का रहने वाला था। मृतक के चाचा के अनुसार उसके भाभी के साथ संबंध थे। कहासुनी होने पर फंदा लगाकर जान दे दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 18:22 IST
UP: भाभी के प्यार में पागल देवर...पत्नी के सामने भी नहीं माना, अब इस हाल में मिली लाश; देखकर कांप गई रूह #CityStates #Etah #Agra #UttarPradesh #UpPolice #SubahSamachar