Mandi News: बारिश के बाद मंडी-पठानकोट हाईवे पर कीचड़, घंटों फंसे वाहन

जोगिंद्रनगर/पधर (मंडी)। मंडी-पठानकोट हाईवे पर कुन्नू और साहल में बारिश के बाद कीचड़ फैलने से सफर जोखिमपूर्ण हो गया है। फिसलन बढ़ने से बीते दिन मंगलवार देर शाम करीब चार घंटे तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। इससे दोपहिया वाहनों का निकलना भी मुश्किल हो गया। शाम पांच बजे से फंसी एचआरटीसी की बसें कीचड़ में धंस गईं और समय पर अनपे गंतव्यों तक नहीं पहुंच सकी।सड़क पर कीचड़ होने के कारण हालात ऐसे थे कि पांच किलोमीटर का सफर तय करने में भी दो से तीन घंटे लग गए। कुछ स्थानों पर कीचड़ से लबालब सड़क पर फंसे वाहनों को निकालने के लिए जेसीबी मशीनों का सहारा लेना पड़ा। अचानक हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थमने के बाद यातायात बहाल करने के लिए पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा, लेकिन वाहन चालकों की आगे निकलने की होड़ से स्थिति और बिगड़ गई।मंगलवार शाम करीब चार बजे मंडी से जोगिंद्रनगर रवाना हुई निगम कुछ बसें रात नौ बजे के उपरांत भी पंहुची। मनाली से पठानकोट, सुंदरनगर से धर्मशाला के लिए रवाना हुई निगम की बसें भी तीन घंटे तक कुन्नू और साहल में फंसी रहीं। इससे यात्रियों को भी घंटों भूखे प्यासे रहना पड़ा। रात नौ बजे बस स्टैंड जोगिंद्रनगर पहुंचने वाली एचआरटीसी की बसें रात 11ः00 बजे पंहुची।उधर, परिवहन निगम धर्मशाला डिवीजन के मंडलीय प्रबंधक पंकज चड्ढा ने कहा कि मंडी-पठानकोट हाईवे पर कीचड़ जमा होने से बसों की रफ्तार प्रभावित हुई। एएसपी सागर चंद्र ने वाहन चालकों से संयम बरतने और पुलिस निर्देशों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर सड़क तंग होने के कारण और दोनों तरफ से वाहन की आवाजाही से भी दिक्कतें पेश आ रही हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 26, 2025, 17:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: बारिश के बाद मंडी-पठानकोट हाईवे पर कीचड़, घंटों फंसे वाहन #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar