नोटिस मिलने के बाद सांसद बर्क: अफसर कानून के साथ कर रहे मजाक, जितना जुल्म करेंगे... उतना ज्यादा हौसला बढ़ेगा
सपा के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि पुलिस-प्रशासन के अधिकारी संभल में कानून के साथ मजाक कर रहे हैं। संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं। जितना जुल्म करेंगे, उतना ज्यादा लोगों का हौंसला मजबूत होगा। जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट की गिरफ्तारी पर सांसद ने दिल्ली में मीडिया को दिए बयान में कहा कि त्योहार के दिनों में गिरफ्तारी की गई है। आगे कहा कि सदर के भाई मोहम्मद ताहिर ने कहा है कि उनके भाई के बयान न्यायिक जांच आयोग के सामने दर्ज किए जाने थे। उससे पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनकी कोई गलती नहीं थी। उन्होंने सच बोला इसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ रहा है। सांसद ने आगे कहा कि हमें न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है। सांसद के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 26, 2025, 12:31 IST
नोटिस मिलने के बाद सांसद बर्क: अफसर कानून के साथ कर रहे मजाक, जितना जुल्म करेंगे... उतना ज्यादा हौसला बढ़ेगा #CityStates #Sambhal #UttarPradesh #Moradabad #MpZiaurRahmanBarq #MpBarqNotice #ZafarAliArrest #ZafarAliNews #SambhalViolenceUpdate #SambhalUproarNews #SambhalMpIllegalConstructionCase #SubahSamachar