Meerut News: परिजनों को ससुराल भेजकर युवक ने टंकी से कूदकर दी जान
दौराला (मेरठ)। दौराला चौराहे पर जिला पंचायत मार्केट के पास बनी पानी की टंकी से परीक्षितगढ़ के अगवानपुर निवासी शाकिब 22 वर्ष ने कूदकर आत्महत्या कर ली। वह अपने माता पिता और पत्नी के साथ अपनी सुसराल कुलंजन गांव जा रहा था। रास्ते में वह कोई काम बताकर दौराला रुक गया और परिजनों को ससुराल भेजकर टंकी पर चढ़कर कूद गया। अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस जांच कर रही है। परिजनों ने किसी तरह के घरेलू विवाद से इन्कार किया है।अगवानपुर निवासी अख्तर के दो पुत्र शाकिब और उम्मेद है। उम्मेद पंजाब में नौकरी करता है, जबकि शाकिब मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। शाकिब की कुलंजन निवासी साजिया से 21 जून 2024 को शादी हुई थी। शनिवार को शाकिब अपनी पत्नी साजिया, मां अजीजा और पिता के साथ कुलंजन जा रहा था। दौराला पहुंचने के उसने खतौली किसी काम से जाने की बात कहकर तीनों को कुलंजन भेज दिया। इसके बाद शाकिब दौराला चौराहा स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर नीचे कूद गया। मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और लोगों ने युवक को सीएचसी दौराला में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पत्नी का फोन आने पर पुलिस ने दी जानकारीहादसे के बाद पुलिस उनकी शिनाख्त के प्रयास में लगी थी तभी युवक के फोन पर उसकी पत्नी का फोन आया। पुलिस ने पत्नी को पूरे मामले की जानकारी दी। शाकिब की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। परिजन दौराला थाने पहुंचे और जानकारी ली। पत्नी का रोकर बुरा हाल है। अन्य परिजन भी काफी दुखी हैं। क्यों दी जान, जांच में जुटी पुलिससीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि परिजनों से बातचीत की गई तो उन्होंने परिवार में किसी तरह के विवाद आदि होने से इन्कार किया है। उन्होंने बताया कि घर में कोई तनाव नहीं था। पति-पत्नी के संबंध भी अच्छे थे। ऐसे में पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यदि परिवार में किसी तरह का विवाद नहीं था तो शाकिब ने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस उसके करीबियों, दोस्तोें से पूछताछ व मोबाइल की जांच कर जानकारी जुटा रही है। दौराला -युवक के पानी की टंकी से कूदने के बाद मौके पर एकत्रित भीड़ और जानकारी लेती पुलिस। स्रोत दौराला -युवक के पानी की टंकी से कूदने के बाद मौके पर एकत्रित भीड़ और जानकारी लेती पुलिस। स्रोत
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 02:47 IST
Meerut News: परिजनों को ससुराल भेजकर युवक ने टंकी से कूदकर दी जान #AfterSendingHisFamilyToHisIn-laws'House #TheYoungManCommittedSuicideByJumpingFromATank. #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar