Suhana Khan: शाहरुख के बाद 'किंग' के सेट से सुहाना खान का पहला लुक आया सामने? वायरल हो रही तस्वीर
शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' को लेकर सुर्खियों में हैं। फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। फैंस अटकलें लगा रहे हैं कि यह तस्वीर सुहाना खान की है। तस्वीर में एक लड़की नजर आ रही है। फैंस कह रहे हैं कि यह सुहाना खान का 'किंग' का लुक है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 09:25 IST
Suhana Khan: शाहरुख के बाद 'किंग' के सेट से सुहाना खान का पहला लुक आया सामने? वायरल हो रही तस्वीर #Bollywood #Entertainment #National #SuhanaKhan #KingMovie #ShahRukhKhan #PolandFilmSet #KaranJohar #SuhanaKhanVideo #SuhanaKhanViralPic #SubahSamachar