Rishabh Pant Accident: हादसे के बाद पहले मांगा पानी फिर पंत बोले- मम्मी से बात करा दो, लेकिन...
दो हरियाणवियों ने ऋषभ पंत की जान बचाई। ये दोनों हरियाणा रोडवेज डिपो के चालक और परिचालक हैं। जो हादसे के दौरान हरिद्वार से पानीपत बस लेकर जा रहे थे। गाड़ी पलटती देख बस रोकी और ऋषभ पंत को मौके पर संभाला।चालक सुशील और परिचालक परमजीत ने बताया कि उन्होंने ऋषभ को गाड़ी से निकालकर फुटपाथ पर लेटा दिया। वह उस दौरान बेसुध थे, लेकिन कुछ ही देर में उन्हें होश आ गया और उन्होंने पहले पानी मांगा और फिर कहा कि मेरी मम्मी से बात करा दो। चालक परमजीत ने जब नंबर लेकर उनकी मम्मी के फोन पर कॉल की तो उनका फोन स्वीच ऑफ आया। परमजीत के अनुसार इसपर ऋषभ ने कहा कि अभी मम्मी सो रही होंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 20:55 IST
Rishabh Pant Accident: हादसे के बाद पहले मांगा पानी फिर पंत बोले- मम्मी से बात करा दो, लेकिन... #CityStates #Haryana #Panipat #RishabhPant #RishabhPantNews #RishabhPantCarAccident #RishabhPantNewsInHindi #RishabhPantCarAccidentHindi #RishabhPantCarAccidentDehradun #RishabhPantCarAccidentUttarakhand #RishabhPantCarAccidentRoorkee #PanipatNews #HaryanaRoadways #RishabhPantLifeSave #SubahSamachar