Tehri News: प्रत्याशियों की घोषणा के बाद टिहरी में बढ़ गई राजनीतिक सरगर्मी
नई टिहरी। टिहरी जिले में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने अपने-अपने अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। प्रत्याशियों के नाम सामने आते ही कड़ाके की ठंड के बीच जिले में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। घोषणा के बाद पार्टी के अंदरूनी समीकरण भी सक्रिय हो गए हैं। रूठे हुए कार्यकर्ताओं और नेताओं को मनाने का सिलसिला तेज हो गया है। हालांकि अब तक भाजपा और कांग्रेस में खुली बगावत की स्थिति सामने नहीं आई है, लेकिन भीतरघात की आशंका को देखते हुए दोनों दलों के पदाधिकारी सतर्क हैं। हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।कड़ाके की ठंड के बीच चुनाव प्रचार अभियान भी तेज हो गया है। प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने चुनाव प्रचार अभियान को पूरी ताकत के साथ शुरू कर दिया है। प्रत्याशी और उनके समर्थक अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। हालांकि स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर जिले में अब तक भाजपा और कांग्रेस में खुली बगावत की स्थिति सामने नहीं आई है, लेकिन भीतरघात की आशंका को देखते हुए दोनों दलों के पदाधिकारी सतर्क हैं। हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। रातभर से जारी बारिश और कड़ाके की ठंड चुनाव प्रचार में बाधा उत्पन्न कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2024, 17:42 IST
Tehri News: प्रत्याशियों की घोषणा के बाद टिहरी में बढ़ गई राजनीतिक सरगर्मी #AfterTheAnnouncementOfTheCandidates #PoliticalActivityIncreasedInTehri #SubahSamachar