Panipat News: दिल्ली में धमाके के बाद जिले में अलर्ट, 44 नाके लगाकर की वाहनों की चैकिंग
पानीपत। दिल्ली में लाल किले के पास कार में हुए धमाके के बाद दिल्ली एनसीआर में पूरी तरह से हाईअलर्ट कर दिया गया है। पानीपत जिले में भी हाईअलर्ट कर संदिग्ध वाहनों की तलाश शुरू कर दी गई। जिले में 44 नाकों पर नाकेबंदी कर पुलिस ने वाहनों की चैकिंग की। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड से लेकर एनएफएल, थर्मल और रिफाइनरी की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में सघन जांच कर रहे हैं। वहीं सीआईएसएफ ने तीनों बड़ी औद्योगिक इकाइयों में सघन जांच कर दी है। सोमवार को दिल्ली में लाल किले के पास एक कार में धमका हुआ। इसके बाद से ही पुलिस टीम अलर्ट हो गई। जिले में सिलिंग प्लान लागू कर सभी 44 नाकों पर फोर्स तैनात कर दी गई। दिल्ली की ओर से आने और जाने वाले वाहनों की सघन चैकिंग की जा रही है। इसके साथ ही भीड़ वाले स्थानों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के पास भी अभियान चलाया गया। दिल्ली जाने वाले रेल गाड़ियों में डॉग स्कवायड की मदद से जांच की गई। उधर, हाईवे पर सबसे अधिक फोर्स जीटी रोड पर लगाई है। वहीं एनएफएल, रिफाइनरी और थर्मल प्लांट के आस-पास भी पुलिस टीम तैनात कर वाहनों की जांच की जा रही है। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी कीगई। उधर, पुलिस ने खुफिया विभाग को भी अलर्ट कर दिया है। सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। जिससे कोई आपत्तिजनक पोस्ट न कर सके।---वर्जन दिल्ली में कार में धमाके के बाद जिले में सिलिंग प्लान लागू कर सभी 44 नाकों पर पुलिस तैनात कर वाहनों की जांच कराई गई। संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट किया गया है। -भूपेंद्र सिंह, एसपी पानीपत।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 02:54 IST
Panipat News: दिल्ली में धमाके के बाद जिले में अलर्ट, 44 नाके लगाकर की वाहनों की चैकिंग #AfterTheBlastInDelhi #AlertInTheDistrict #CheckingOfVehiclesBySettingUp44Checkpoints #SubahSamachar
