Hamirpur (Himachal) News: बच्चों के झगड़े के बाद अध्यापक और अभिभावकों में तू-तू, मैं-मैं

बिझड़ी (हमीरपुर)। राजकीय प्राथमिक पाठशाला चकमोह में एक अध्यापक पर अभिभावकों के साथ गाली-गलौज और दुर्व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगे हैं। बच्चों के बीच शुरू हुए आपसी विवाद ने उस समय तूल पकड़ लिया जब अध्यापक ने कथित तौर पर अभिभावकों के साथ फोन और फिर स्कूल परिसर में दुर्व्यवहार किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएमसी और अभिभावकों ने पुलिस चौकी दियोटसिद्ध में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार शनिवार को स्कूल में तैनात एक शिक्षक के बेटे और दूसरे छात्र के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जब पीड़ित छात्र के अभिभावकों ने कारण जानने के लिए शिक्षक को फोन किया तो आरोप है कि शिक्षक ने उनके साथ फोन पर ही गाली-गलौज और बदतमीजी शुरू कर दी। सोमवार को जब एसएमसी और स्थानीय लोग इस मुद्दे पर बात करने के लिए स्कूल पहुंचे तो स्थिति और बिगड़ गई। शिक्षक ने स्कूल परिसर में ही लोगों के साथ तीखी बहस और कथित दुर्व्यवहार किया। शिक्षा विभाग ने भी इस मामले का कड़ा संज्ञान लिया है। बीईईओ बिझड़ी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए केंद्रीय मुख्य शिक्षक (सीएचटी) को मौके पर जांच के लिए भेजा है।एसएमसी ने कहा- माफी मांगने से किया इनकारएसएमसी अध्यक्ष विचित्र सिंह ने कहा कि अध्यापक को अपनी गलती सुधारने और लिखित माफी मांगने का मौका दिया गया था, लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया। इसके बाद कमेटी और अभिभावकों ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया है।चकमोह स्कूल के अध्यापक द्वारा गाली-गलौज की शिकायत मिली है। सीएचटी को छानबीन के लिए मौके पर भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर उचित विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। -अरविंद चौधरी, बीईईओ, बिझड़ी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2026, 19:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: बच्चों के झगड़े के बाद अध्यापक और अभिभावकों में तू-तू, मैं-मैं #HamirpurNews #TodayHamirpurNews #HamirpurHindiNews #SubahSamachar