Alwar: नवजात की मौत पर शिशु अस्पताल में हंगामा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, पोस्टमार्टम की मांग पर अड़े

अलवर के जनाना और शिशु अस्पताल में मंगलवार रात उस समय तनावपूर्ण माहौल बन गया जब प्रसव के बाद एक नवजात की मौत हो गई। मृतक शिशु के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और बच्चे का शव लेने से इंकार कर दिया। परिजन मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की मांग पर अड़े रहे। स्थिति संभालने के लिए अस्पताल प्रशासन और पुलिस को मौके पर हस्तक्षेप करना पड़ा। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, आरती नाम की गर्भवती महिला को मंगलवार शाम प्रसव पीड़ा बढ़ने पर परिजन जनाना अस्पताल लेकर पहुंचे थे। रात करीब साढ़े सात बजे प्रसव के दौरान जन्मे नवजात को गंभीर हालत में शिशु वार्ड में भर्ती किया गया। परिजनों का आरोप है कि नवजात को समय पर आवश्यक उपचार नहीं मिला, जिससे मंगलवार सुबह उसकी हालत और बिगड़ गई। ये भी पढ़ें:Jaipur शहर के 298 साल पूरे गए, आज भी बिखेर रहा है अपनी विरासत की चमक दोपहर बाद डॉक्टरों ने नवजात को मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद परिजन भड़क उठे। उनका कहना था कि बच्चे की मौत अस्पताल स्टाफ की लापरवाही के कारण हुई है, इसलिए बिना पोस्टमार्टम करवाए वे शव नहीं लेंगे। परिजनों ने पहले नवजात को जयपुर रेफर करने की मांग भी की थी, लेकिन जब वे बच्चे को लेने पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि शिशु की मौत हो चुकी है। इससे विवाद और बढ़ गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने नवजात के शव को मॉर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया। वहीं, डिप्टी सीएमएचओ और शिशु विभाग के चिकित्सकों का कहना है कि बच्चे को जन्म से ही गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं थीं और चिकित्सा टीम ने पूरी कोशिश की।उधर, पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे पोस्टमार्टम की मांग पर अड़े रहे। खबर लिखे जाने तक अस्पताल प्रशासन और परिजनों के बीच बातचीत जारी थी, जबकि शव की सुपुर्दगी प्रक्रिया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक रोकी गई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 11:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Alwar: नवजात की मौत पर शिशु अस्पताल में हंगामा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, पोस्टमार्टम की मांग पर अड़े #CityStates #Alwar #Rajasthan #RajasthanNews #SubahSamachar