Alwar News: आरोपियों ने महिला के साथ की सामूहिक रूप से दरिंदगी, पीड़िता ने जहर खाकर किया आत्महत्या का प्रयास
अलवर,खैरथल जिले के तिजारा थाना क्षेत्र से एक गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है। यहां 25 वर्षीय विवाहित महिला ने सामूहिक दुष्कर्म से आहत होकर जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। पीड़िता को गंभीर हालत में अलवर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार पीड़िता मूल रूप से फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र की रहने वाली है। महिला ने अस्पताल में होश में आने के बाद बताया कि फिरोजपुर झिरका निवासी एक युवक आज़ाद उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ तिजारा थाना क्षेत्र में ले आया। यहां आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद मानसिक और शारीरिक रूप से टूट चुकी महिला ने आरोपियों के घर पर ही जहर खा लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर आरोपी उसे अलवर जिला अस्पताल में भर्ती कराकर फरार हो गए। प्रारंभ में पीड़िता की हालत गंभीर होने के कारण उसका बयान दर्ज नहीं किया जा सका। ये भी पढ़ें-इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़: भिवाड़ी में 32 करोड़ रुपये के नशीले केमिकल के साथ 3 इंजीनियर गिरफ्तार पुलिस के अनुसार अब पीड़िता की स्थिति में सुधार है और वह बातचीत करने की स्थिति में है। उसने स्वयं अपने साथ हुई आपबीती बताई है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को सूचना दी है कि महिला की हालत पूरी तरह स्थिर होने के बाद तिजारा थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई जाएगी। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलते ही मामले की गहन जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 12:33 IST
Alwar News: आरोपियों ने महिला के साथ की सामूहिक रूप से दरिंदगी, पीड़िता ने जहर खाकर किया आत्महत्या का प्रयास #CityStates #Alwar #Rajasthan #HindiNews #SubahSamachar
