GST Rates: जीएसटी दरों में कटौती के बाद भारतीय कंपनियों का राजस्व 6-7% बढ़ने का अनुमान, जानें जानकारों की राय

जीएसटी दरों में कटौती के बाद इस वित्त वर्ष में भारतीय कंपनियों के राजस्व में 6 से 7 प्रतिशत बढ़त की संभावना है। यह पिछले अनुमान से 25 से 50 आधार अंक अधिक है। इस कटौती का उपभोग पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, जो कॉर्पोरेट राजस्व का 15 प्रतिशत हिस्सा है। ये भी पढ़ें:PSB Manthan:सरकारी बैंकों में अगली पीढ़ी के सुधारों पर दो दिन चलेगा मंथन, वित्त मंत्रालय की है यह तैयारी भारतीय कंपनियों का राजस्व बढ़ने की उम्मीद ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जीएसटी दरों में कटौती उपयुक्त समय पर की गई है, क्योंकि वैश्विक अनिश्चितताएं जारी हैं। साथ ही यह भारत में त्योहारों और शादियों के मौसम से मेल खाता है, जब उपभोग सालाना आधार पर अपने चरम पर होता है। भारतीय कंपनियों का राजस्व इस वित्त वर्ष में बढ़ने की संभावना है। एफएमसीजी और ऑटोमोबाइल क्षेत्र को होगा फायदा क्रिसिल इंटेलिजेंस के शोध निर्देशक पुशन शर्मा के अनुसार नई जीएसटी दरें प्रमुख क्षेत्रों जैसे कि एफएमसीजी उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं और ऑटोमोबाइल के उत्पादों की कीमतों को कम करेंगी। हालांकि जीएसटी व्यवस्था में मुनाफाखोरी रोधी प्रावधान मार्जिन प्रोफाइल पर किसी भी तरह से प्रभाव को सीमित कर सकता है। जीडीपी में सकारात्मक असर होने की संभावना एचडीएफसी ट्रू की रिपोर्ट के अनुसार यह कदम जीएसटी कर ढांचे को सरल बनाने और भारत के आर्थिक पुनरुद्धार में सहयोग के लिए महत्वपूर्ण योगदान देगा। लगभग 90 प्रतिशत उत्पाद कैटेगरी पर कर दर कम किए जाने से सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) पर सकारात्मक असर पड़ने का अनुमान है। इसमें कहा गया है कि दरों में कटौती का प्रभाव उपभोग वृद्धि को बढ़ाएगा। यह वित्त वर्ष 2026 में जीडीपी वृद्धि को 20 से 30 आधार अंकों तक बढ़ा सकता है, जो भारतीय अर्थव्यवस्था पर अमेरिकी टैरिफ के प्रभाव की भरपाई करेगा। इससे कंपनियों के मार्जिन में सुधार आने की उम्मीद है। एयरलाइंस उद्योग पर अधिक प्रभाव नहीं एयरलाइंस सेक्टर पर इसका बहुत कम प्रभाव पड़ने की उम्मीद है। इकोनॉमी क्लास के हवाई टिकटों पर जीएसटी 5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा गया है। वहीं प्रीमियम इकोनॉमी बिजनेस और फर्स्ट क्लास पर जीसटी 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत हो जाएगा। शोध के अनुसार घरेलू एसरलाइंस के इकोनॉमी क्लास का राजस्व में कुल योगदान 92 प्रतिशत है और इस क्लास पर वृद्धि का कोई विशेष असर नहीं होगा। इसलिए उद्योग पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 19:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




GST Rates: जीएसटी दरों में कटौती के बाद भारतीय कंपनियों का राजस्व 6-7% बढ़ने का अनुमान, जानें जानकारों की राय #BusinessDiary #National #GstRates #IndianCompanies #Revenue #GstReforms #NirmalaSitharaman #Fmcg #Consumer #SubahSamachar