Panipat News: परिणाम के बाद अब बुनियाद लेवल-2 परीक्षा की तैयारी तेज
पानीपत। शिक्षा विभाग द्वारा मिशन बुनियाद लेवल-1 परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद अब जिले में बुनियाद लेवल-2 परीक्षा की तैयारियों पर विशेष जोर दिया जा रहा है। चयनित विद्यार्थी आगामी 30 जनवरी को आयोजित होने वाली दूसरे चरण की परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा को लेकर विद्यालयों में शैक्षणिक तैयारी तेज कर दी गई है।मंगलवार को जारी परिणाम के अनुसार पानीपत जिले ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जिले से कुल 2143 विद्यार्थियों ने लेवल-1 परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। प्रदेश में हिसार 2321 चयन के साथ पहले और सिरसा 2278 चयन के साथ दूसरे स्थान पर रहा। पूरे प्रदेश से कुल 26660 विद्यार्थियों का चयन किया गया है।वर्णनात्मक होगी लेवल-2 परीक्षा, उत्तर लिखने पर रहेगा जोरशिक्षा विभाग के अनुसार बुनियाद लेवल-2 की परीक्षा इस बार पूरी तरह वर्णनात्मक होगी। परीक्षा में 75 अंकों के 10 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके उत्तर विद्यार्थियों को विस्तार से लिखने होंगे। परीक्षा की अवधि 75 मिनट निर्धारित की गई है। विद्यार्थियों को दोपहर 12:30 बजे परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा का समय 1:30 बजे से 2:45 बजे तक रहेगा।परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यालय की वर्दी, प्रवेश पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति अनिवार्य की गई है। परीक्षा की पारदर्शिता और सुरक्षा के लिए प्रत्येक केंद्र पर निरीक्षकों के साथ-साथ विकल्प फाउंडेशन के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।जिले के टॉप विद्यार्थीहिमांशु कुमार (रावमावि निजामपुर) – 130 अंक, प्रथमअक्षिता (राकवमावि शिवनगर) – 125 अंक, द्वितीयअनंत कुमार (रामावि मोहाली) – 108 अंक, तृतीयलेवल-1 परीक्षा का संक्षिप्त विवरणलेवल-1 परीक्षा : 26 दिसंबरपरीक्षा केंद्र : 22पंजीकृत विद्यार्थी : 7614परीक्षा में शामिल : 5958चयनित विद्यार्थी : 2143लेवल-2 परीक्षा : 30 जनवरी बुनियाद लेवल-1 जिलावार चयन (टाॅप 11 जिले)हिसार – 2321सिरसा – 2278पानीपत – 2143गुरुग्राम – 1637कैथल – 1602जींद - 1343अंबाला- 1299करनाल – 1233सोनीपत – 1235फतेहाबाद – 1218कुरुक्षेत्र – 1175कुल चयन (प्रदेश) – 26660वर्जन- बुनियाद लेवल-1 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है, जिसमें पानीपत जिले ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जिले से 5958 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 2143 का चयन हुआ है। चयनित विद्यार्थी अब 30 जनवरी को आयोजित होने वाली बुनियाद लेवल-2 परीक्षा में भाग लेंगे।— संदीप कुमार, जिला विज्ञान विशेषज्ञ, पानीपत
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 03:26 IST
Panipat News: परिणाम के बाद अब बुनियाद लेवल-2 परीक्षा की तैयारी तेज #AfterTheResults #PreparationsForTheBuniyaadLevel-2ExamHaveIntensified. #SubahSamachar
