Noida News: गांव की सरकार के बाद महाविद्यालयों की सरकार पर भी निर्दलीयों का कब्जा

हल्द्वानी। गांव की सरकार के बाद डिग्री कॉलेजों की सरकार में भी निर्दलीयों का वर्चस्व रहा है। नैनीताल के 12 कॉलेजों में से सात में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने कब्जा कर अपना दबदबा कायम किया। एबीवीपी ने चार सीटें जीतकर लाज बचाई तो एनएसयूआई का प्रदर्शन सबसे खराब रहा। उसे महज एक सीट पर ही संतोष करना पड़ा। रामनगर, नैनीताल समेत अन्य महाविद्यालयों में निर्दलीयों का दबदबा रहा।हल्द्वानी के अलावा पतलोट, कोटाबाग, गौलापार में एबीवीपी प्रत्याशी जीते तो नैनीताल और रामनगर में निर्दलीय प्रत्याशियों ने धाक जमाई। नैनीताल में काले झंडे ने एबीवीवीपी, एनएसयूआई को पीछे छोड़ दिया तो रामनगर में एबीवीपी से बागी बने कृष्ण ने निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की। कुमाऊं के सबसे बड़े एमबी मराविद्यालय में एबीवीपी ने जीत का क्रम बरकरार रखा। पिछली बार यहां 2023 में सूरज रमोला छात्र संघ अध्यक्ष बने थे। इस बार अभिषेक गोस्वामी ने एनएसयूआई के कमल बोरा को पराजित कर छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया है। एबीवीपी ने अभिषेक को चुनाव से काफी पहले प्रत्याशी घोषित कर दिया था जबकि एनएसयूआई इसमें भी पीछे रही। शुरुआत में निर्दलीय तौर पर तैयारी कर रहे कमल बोरा को आखिरी समय में एनएसयूआई ने अपना प्रत्याशी घोषित किया। लगातार दूसरी बार एबीवीपी ने जीता अध्यक्ष का ताजएमबीपीजी कॉलेज में अभिषेक गोस्वामी ने जीत दर्ज कर लगातार दूसरी बार अध्यक्ष पद पर एबीवीपी का कब्जा बरकरार रखा। 2024 में चुनाव नहीं हुआ था जबकि 2023 में सूरज रमोला ने एबीवीपी से जीत दर्ज की थी। वहींं एनएसयूआई अपना दस साल का सूखा खत्म नहीं कर सकी है। वर्ष 2015 में एनएसयूआई ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद चुनाव तो लड़ती रही लेकिन कभी निर्दल तो कभी एबीवीपी ने उसे पटखनी दी। इस बार जीत के लिए विधायक से लेकर कांग्रेस के दिग्गज भी सामने आ गए लेकिन निराशा हाथ लगी। छात्रों की समस्याओं का कराएंगे समाधान : अभिषेकहल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज के नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक गोस्वामी ने चुनाव जीतने के बाद बातचीत में कहा कि वह छात्र -छात्राओं की समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास करेंगे। काॅलेज के छात्रों को शैक्षणिक माहौल मिले इसके लिए काम करेंगे। छात्र सुविधाओं का पूरा ध्यान रखेंगे। खेलकूद गतिविधि को बढ़ाने के साथ ही छोटी- छोटी जो भी दिक्कत हैं उसे प्राथमिकता के साथ दूर करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 02:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: गांव की सरकार के बाद महाविद्यालयों की सरकार पर भी निर्दलीयों का कब्जा #AfterTheVillageGovernment #IndependentsAlsoTookOverTheCollegeGovernment. #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar