Korba: एसईसीएल कॉलोनी में चोरी के बाद घर को किया आग के हवाले, सामान हुआ जलकर खाक, शादी में गए थे मकान मालिक
कोरबा में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। चोरों ने बीती रात सूने मकान में धावा बोला। फिर चोरी के बाद घर को आग के हवाले कर दिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पड़ोसियों ने घर से आग की लपटे और धुंआ उठता देख दमकल वाहन को तत्काल सूचना दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है घटना कुसमुंडा थाना क्षेत्रान्तर्गत आदर्श नगर कॉलोनी की है। जानकारी के मुताबिक, सूने मकान में बदमाश बीती रात चोरी करने के लिए घुसे. हाथ साफ करने के बाद चोरों ने घर में रखे सामानों को आग के हवाले कर दिया. घटना की जानकारी सबसे पहले पड़ोसियों को आज सुबह लगी. स्थानीय लोगों ने देखा कि घर के अंदर से आग की लपटे और धुंआ निकल रहा है. तत्काल सूचना देने के बाद दमकल वाहन ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। जिस घर में चोरी और आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया वह क्वाटर नंबर एम 1194 है. यहां युवक दिनेश निवास करता है. जो बीते कुछ दिनों से शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया हुआ था. दिनेश को उसके पड़ोसियों ने घटना की जानकारी दी. आगजनी से घर में रखे सामान और कई अहम दस्तावेज जलकर खाक हो गए. कुसमुंडा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वार्ड नंबर 22 के पार्षद पति देव साहू ने बताया कि रात 11:00 बजे तक लोगों की आवाजाहि थी जब सब खाना खाकर कमरे के अंदर गए उसके बाद देर रात अज्ञात चोर घुसे और घर पर चोरी करने के बाद आगजनी की घटना को अंजाम दिए। तड़के सुबह जब पड़ोसी उठे इस दौरान घर से धुंआ निकलते देख खिड़की से देखा तो आग लगी हुई थी जहां इसकी सूचना एसईसीएल के दमकल वाहन को दी गई। Secl के दमकल कर्मी मोहम्मद नमी ने बताया उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली इसके बाद तत्काल मौके पर पहुंचे देखा की आग लग चुकी थी और कई सामान जलकर खाक हो चुके थे वहीं घर का सारा सामान गर्म हो गया था जहां पानी छिड़काव कर ठंडा किया गया। इस घटना की सूचना मिलते ही कुसमुंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए मकान मालिक को फोन कर इसकी सूचना दी गई जहां उनके द्वारा बताया गया कि पिछले कुछ दिनों से शादी कर कार्यक्रम में आए हुए हैं और वह वापस लौट रहे हैं फिलहाल उनके आने के बाद ही पता चल सकेगा की क्या-क्या सामान जल गए हैं और कर क्या सामान लेकर गए है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 13:45 IST
Korba: एसईसीएल कॉलोनी में चोरी के बाद घर को किया आग के हवाले, सामान हुआ जलकर खाक, शादी में गए थे मकान मालिक #CityStates #Korba #KorbaNews #KorbaTodayNews #KorbaNewsToday #SubahSamachar