PBKS vs CSK: डेवोन कॉनवे इस आईपीएल में रिटायर आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज बने, सीएसके के लिए काम नहीं दांव

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे इस आईपीएल सीजन रिटायर आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। उनसे पहले मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा भी रिटायर आउट हुए थे। हालांकि, सीएसके के लिए यह दांव काम नहीं आया और उसे पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। पंजाब ने सीएसके के सामने 220 रनों का लक्ष्य रखा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 09, 2025, 10:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PBKS vs CSK: डेवोन कॉनवे इस आईपीएल में रिटायर आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज बने, सीएसके के लिए काम नहीं दांव #CricketNews #National #TilakVarma #DevonConway #RetiresOut #PbksVsCsk #Ipl2025 #SubahSamachar