Ghazipur: 20 को गाजीपुर आएंगे जेपी नड्डा, भूपेंद्र चौधरी बोले- 2024 में जमानत नहीं बचा पाएंगे अफजाल

व्यवस्था परिवर्तन की तरफ हम लोग बढ़ रहे हैं। उसी कड़ी में प्रदेश में योगी और देश में मोदी सरकार को जनता ने अवसर दिया। विधानसभा में 70 फीसदी सीटें भाजपा को मिलीं। लोकसभा में यहां की सिर्फ 14 सीटें अपने पास नहीं है। लोकसभा प्रवास योजना के तहत नेताओं के नियमित कार्यक्रम हो रहे हैं। इसी कड़ी में 20 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गाजीपुर और जौनपुर आएंगे। पार्टी की ओर से जहां-जहां अपनी बात लोगों को नहीं समझा पाए वहां नेता अपनी बात समझाने का प्रयास करेंगे। ये बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पत्रकार वार्ता में कहीं। उन्होंने आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर मौजूदा सांसद अफजाल अंसारी पर भी वार किया। कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव आने दें। उन्हें अपनी जमानत बचाने के लाले पड़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव के सारे कारणों को समझकर आगे की तैयारी कर कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिया जा रहा है। सपा हमेशा पिछड़ों की विरोधी स्थानीय स्तर पर क्या कमियां रहीं सभी एक साथ बैठकर दूर करेंगे। निकाय चुनाव में पिछड़ों के आरक्षण को लेकर अखिलेश यादव के भाजपा को घेरने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि सपा हमेशा पिछड़ों की विरोधी रही है। वहां पिछड़ों का मतलब परिवार और सिर्फ सैफई से है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 00:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghazipur: 20 को गाजीपुर आएंगे जेपी नड्डा, भूपेंद्र चौधरी बोले- 2024 में जमानत नहीं बचा पाएंगे अफजाल #CityStates #Ghazipur #UttarPradesh #Bjp #GhazipurNews #BhupendraChaudhry #AfzalAnsari #SubahSamachar