अगहनी जुमा: खुदा की बारगाह में अदा की नमाज, हैंडलूम व पावरलूम रहे खामोश; दिल्ली ब्लास्ट के मृतकों के लिए दुआएं
Varanasi News: अगहन महीने के दूसरे जुमे को बुनकरों ने मुर्री बंद कर पुलकोहना और चौकाघाट ईदगाह में अगहनी जुमे की नमाज अदा की। शुक्रवार को पुरानापुल स्थित पुलकोहना ईदगाह में बुनकर बिरादराना तंजीम बाईसी के सरदार हाजी हाफिज मोइनुद्दीन उर्फ कल्लू हाफिज की सदारत में अगहनी जुमे की नमाज हुई। बुनकर बाहुल्य इलाकों में हैंडलूम और पावरलूम का शोर नहीं था। क्या बड़े और क्या बच्चे सभी इस रवायती नमाज के लिए ईदगाह पहुंचे थे। पुलकोहना और चौकाघाट ईदगाह में ही अगहनी जुमे की नमाज होती है। पुलकोहना में मौलाना जहीर ने तकरीर के बाद नमाज अदा करवाई। उन्होंने मुल्क की तरक्की के लिए दुआएं मांगी। आपस में भाईचारगी और बुनकरों ने कारोबार में बरकत के लिए दुआएं कीं। सरदार हाजी हाफिज मोइनुद्दीन उर्फ कल्लू हाफिज ने बताया कि यह अगहनी जुमे की नमाज का 465वां साल है। बुनकर बिरादराना तंजीम बाईसी के अलावा बावनी, चौतीस, बारहों, पांचों की तंजीम के सरदार और उनके काबीना सदस्य भी पहुंचे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 00:03 IST
अगहनी जुमा: खुदा की बारगाह में अदा की नमाज, हैंडलूम व पावरलूम रहे खामोश; दिल्ली ब्लास्ट के मृतकों के लिए दुआएं #CityStates #Varanasi #JumaKiNamaz #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar
