AMU: भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों की बिगड़ रही तबीयत, फैकल्टी-कॉलेज गेटों पर डाले ताले, वापस भेजे बच्चे-शिक्षक

एएमयू में शुल्क वृद्धि के विरोध व छात्रसंघ चुनाव सहित अन्य मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे दोनों छात्रों की तबीयत जैसे-जैसे निरंतर बिगड़ रही है। वैसे-वैसे छात्रों का आंदोलन विकराल रूप ले रहा है। बताया जा रहा है कि कैंपस की विभिन्न फैकल्टी और कॉलेज के गेटों पर ताला लगा दिया गया है। एएमयू के स्कूलों से बच्चों को लौटा दिया गया है, साथ ही शिक्षकों को भी स्कूल में दाखिल नहीं होने दिया गया है। छात्र कैंपस में कक्षाओं को बंद कराने में लगे हैं। एएमयू में 2 अगस्त से शुरू हुआ धरना-प्रदर्शन अब भूख हड़ताल में बदल गया है। यूनिवर्सिटी के बाब-ए-सैयद पर छात्र सैयद कैफ हसन और मोहम्मद रैय्यान भूख हड़ताल बैठे हैं। 16 अगस्त देर रात दोनों छात्रों की तबीयत बिगड़ गई थी। डॉक्टरों की टीम ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। डॉक्टरों ने छात्रों को अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी। इधर, छात्रों का कहना है कि जब तक कुलपति उनसे मिलने नहीं आएंगी हड़ताल जारी रहेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 18, 2025, 08:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




AMU: भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों की बिगड़ रही तबीयत, फैकल्टी-कॉलेज गेटों पर डाले ताले, वापस भेजे बच्चे-शिक्षक #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #AmuNews #AligarhMuslimUniversity #AligarhNews #SubahSamachar