Banke Bihari Corridor: निर्माण रुकवाने को लोग नए-नए तरीकों से कर रहे विरोध, देहरी पूजन कर लगाई रक्षा की गुहार
वृंदावन स्थित ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर के प्रस्तावित कॉरिडोर का विरोध चल रहा है। विरोध करने वाले आंदोलनकारी हर दिन नए-नए तरीके से अपना विरोध कर रहे हैं।वहीं ठाकुरजी से कॉरिडोर निर्माण को रोकने की गुहार भी लगा रहे हैं। रविवार को आंदोलनकारी ब्रजवासियों ने बांकेबिहारी का देहरी का पूजन कर ठाकुरजी के श्रीचरणों में कॉरिडोर न बनने के साथ रक्षा करने की गुहार लगाई। लोगों का कहना है कि शासन और प्रशासन अपनी मनमानी पर उतर आए हैं, किसी को वृंदावन की कुंज गलियों से कोई लेना देना नहीं है। इनको बांकेबिहारी की कुंज गलियों को तोड़कर फुटबॉल का मैदान बनाने की जल्दी है। यहां के प्राचीन इतिहास एवं ब्रजवासियों की भावना इन लोगों के लिए कोई मायने नहीं रखती क्योंकि इनको भगवान से प्रेम नहीं और ना ही कोई लगाव है। ये भगवान को एक कमाई का जरिया बनाना चाहते हैं जो ब्रजवासियों को किसी भी सूरत में रास नहीं आएगा और विरोध लगातार जारी रहेगा। देहरी पूजन करने वालों में सुमित मिश्रा, अमित गौतम, बबलू चाचा, केशव चौहान, अनिल गौतम, अशोक शर्मा ,कुंज बिहारी पाठक, आशीष वशिष्ठ, दिनेश अग्रवाल, हिमांशु गोस्वामी, अतुल, आकाश, दिनेश, नीरज, अजय, श्याम, प्रिंस खंडेलवाल, अमित, कन्हैया, शानू, पुरुषोत्तम शर्मा, कमल, निकुंज, मयूर, राहुल, हिरदेश, आकाश, अमित, उमेश, गोकुलेश, वैभव, सोनू, केशव, अंकित, हिमांशु, राम, विष्णु आदि थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 21:35 IST
Banke Bihari Corridor: निर्माण रुकवाने को लोग नए-नए तरीकों से कर रहे विरोध, देहरी पूजन कर लगाई रक्षा की गुहार #CityStates #Mathura #Vrindavan #BankeBihariMandir #SubahSamachar