Agniveer Bharti Rally: अग्निवीर भर्ती की दौड़ में गाजीपुर के 674 अभ्यर्थी सफल, 1025 अभ्यर्थी हुए शामिल
छावनी स्थित रणबांकुरे स्टेडियम में रविवार को अग्निवीर सेना भर्ती रैली के तहत गाजीपुर जिले के अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया उत्साह और अनुशासन के बीच संपन्न हुई। रविवार को गाजीपुर जिले के कुल 1260 अभ्यर्थियों को बुलाया गया, जिनमें से 1025 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जो कुल बुलाए गए अभ्यर्थियों का 81.3% है। निर्धारित 1.6 किमी दौड़ और शारीरिक परीक्षण के बाद 674 अभ्यर्थियों ने रेस में सफलता हासिल की, जो उपस्थित अभ्यर्थियों का 65.8% है। पूरी भर्ती प्रक्रिया एआरओ अमेठी के भर्ती निदेशक कर्नल सुनील मोर के नेतृत्व में संचालित हुई। गाजीपुर के युवाओं की यह भागीदारी और सफलता दर पिछले दिनों की तुलना में बेहतर रही, जिससे जिले की सक्रिय उपस्थिति और तैयारी का मजबूत संदेश उभरकर सामने आया है। रविवार को आयोजित पूरी भर्ती प्रक्रिया शांतिपूर्वक ढंग से हुई। सेना अधिकारियों, मेडिकल टीम और प्रशासनिक अमले ने सुरक्षा एवं व्यवस्था पर लगातार निगरानी रखी। इसे भी पढ़ें;UP Politics: ईवीएम हैक होती तो मैं आजमगढ़ से क्यों हारता दिनेश लाल यादव निरहुआ ने विपक्ष पर साधा निशाना भर्ती निदेशक कर्नल सुनील मोर पूरे समय मैदान में मौजूद रहे और भर्ती प्रक्रिया पर नजर रखीं। उन्होंने बताया कि अबतक की हुई भर्ती में फर्जी दस्तावेज के आधार पर भर्ती में शामिल अभ्यर्थियों को इस बार की प्रक्रिया से वंचित रखा जाएगा। वहीं अगली भर्ती में भी ऐसे लोगों पर नजर रखी जाएगी, जिनकी उम्र इस बार पूरी हो चुकी है लेकिन फर्जी दस्तावज के सहारे शामिल होंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 16:21 IST
Agniveer Bharti Rally: अग्निवीर भर्ती की दौड़ में गाजीपुर के 674 अभ्यर्थी सफल, 1025 अभ्यर्थी हुए शामिल #CityStates #Varanasi #AgniveerBhartiRally #VaranasiNews #UpNews #SubahSamachar
