अग्निवीर सोल्जर जीडी भर्ती: 979 में 624 अभ्यर्थी सफल, फर्जी NCC प्रमाणपत्र केस में छह पकड़ाए; कार्रवाई
Agniveer: अग्निवीर सेना भर्ती रैली के तहत शुक्रवार को छावनी स्थित रणबांकुरा स्टेडियम में सोल्जर जीडी (जनरल ड्यूटी) पद के लिए बलिया और चंदौली के 979 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। निर्धारित दौड़ में 624 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की। इस बीच एनसीसी के फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर भर्ती में शामिल होने आए छह अभ्यर्थियों को पकड़ा गया। सेना ने तुरंत उन्हें हिदायत देते हुए भर्ती से बाहर कर दिया। भर्ती प्रक्रिया का नेतृत्व बरेली एआरओ के भर्ती निदेशक कर्नल मानस महापात्रा ने किया। अनुशासित, पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से भर्ती प्रक्रिया हुई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 23:34 IST
अग्निवीर सोल्जर जीडी भर्ती: 979 में 624 अभ्यर्थी सफल, फर्जी NCC प्रमाणपत्र केस में छह पकड़ाए; कार्रवाई #CityStates #Varanasi #AgniveerSoldier #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar
