सराफ हत्याकांड: फारुख को रिमांड पर लेने की तैयारी, मुठभेड़ में पुलिस ने अमन को कर दिया था ढेर

आगरा के व्यस्ततम कारगिल तिराहा (सिकंदरा) पर 2 मई को दिनदहाड़े हुई बालाजी ज्वैलर्स के यहां लूट और सराफ की हत्या में पुलिस ने जेल भेजे गए आरोपी सुमित के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी। उसके खिलाफ सीसीटीवी फुटेज से लेकर काल डिटेल को आधार बनाया गया है। वहीं दूसरे आरोपी 50 हजार के इनामी रहे फारुख ने तीन दिन पहले कोर्ट में समर्पण किया था। उसको पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। उससे माल बरामदगी से लेकर घटना के संबंध में पूछताछ की जाएगी। कारगिल तिराहे पर बालाजी ज्वैलर्स के यहां लूट हुई थी। भागते समय लुटेरों ने सराफा व्यापारी योगेश चाैधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। शहर के व्यस्ततम बाजार में हुई घटना से दहशत फैल गई थी। पुलिस के आक्रोश व्यक्त किया गया था। घटना की जानकारी शासन स्तर से ली गई थी। पुलिस की व्यवस्था पर सवाल उठाए गए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 07:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सराफ हत्याकांड: फारुख को रिमांड पर लेने की तैयारी, मुठभेड़ में पुलिस ने अमन को कर दिया था ढेर #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraRobberyMurder #BalajiJewelers #ChargesheetSumit #FarukhSurrender #PoliceInvestigation #DaytimeMurder #LootCase #आगरासराफाहत्या #बालाजीज्वैलर्सलूट #चार्जशीटसुमित #SubahSamachar