UP: व्यापारी के भरोसे का कत्ल...सड़क निर्माण के टेंडर का दिया झांसा, इस तरह ठग लिए तीन करोड़ रुपये

आगरा के थाना जगदीशपुरा में व्यापारी ने आठ लोगों के खिलाफ ठगी करने का केस दर्ज कराया है। व्यापारी का आरोप है कि सड़क निर्माण का टेंडर दिलाने के नाम पर 3 करोड़ रुपये की ठगी की गई। आरोपियों ने पहले टेंडर के लिए 15 लाख रुपये लौटाकर उनका भरोसा जीता था। आरोपी परवेज राजपूत, पांडेय, मनोज गुप्ता, रवि यादव, सोनू शर्मा, अशोक, अभिजीत और रविंद्र अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश में लगी है। दर्ज केस के अनुसार धुलिया गंज निवासी विनोद कुमार ने पुलिस आयुक्त से शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि यदुनाथ फिल्मस प्रा. लि. के नाम से कंपनी है। ठगों ने कथित कंपनी ब्रटिलडा इंस्ट्रूमेंट प्रा.लि. के नाम से उनकी कंपनी के मेल पर ई-मेल भेजा। परवेज राजपूत और पाण्डेय ने खुद को मालिक बताया और उनके साथ व्यापार करने की इच्छा जाहिर की। वह कंपनी के आफिस नोयडा गए। वहां उनकी मुलाकात सीए मनोज गुप्ता से हुई थी। मनोज ने अपने साथी रवि यादव, सोनू शर्मा, अशोक, अभिजीत और रविंद्र अग्रवाल से बात कराईं। आरोपियों ने टेंडर दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपये कंपनी के खाते में जमा कराने को कहा। यह रकम जमा करा दी। इसके बाद टेंडर लेने से मना कर दिया लेकिन 15 लाख रुपये वापस लौटा दिए। इस पर वह आगे व्यापार करने को राजी हो गए। इसके बाद आरोपियों ने टोकन मनी के नाम पर 3 करोड़ की मांग की। 8 सितंबर को सभी आरोपी जगदीशपुरा क्षेत्र स्थित एक रेस्तरां में मिले। यहां पर उन्होंने टोकन मनी दे दी। इसके बाद दो दिन तक आरोपियों का कोई फोन नहीं आया। उन्होंने संपर्क किया तो आरोपी बोले कि अभी टेंडर नहीं मिल पा रहा। उसके लिए और रुपये देने होंगे। तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ। पुलिस का कहना है कि होटल से मिले सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 17, 2025, 11:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: व्यापारी के भरोसे का कत्ल...सड़क निर्माण के टेंडर का दिया झांसा, इस तरह ठग लिए तीन करोड़ रुपये #CityStates #Agra #Fraud #TenderScam #Businessman #Jagdishpura #Police #₹3Crore #₹15Lakh #ParvezRajput #Pandey #SubahSamachar