Agra News: मंडल में आगरा कैंट और मथुरा में सबसे ज्यादा चेन पुलिंग

आगरा। ट्रेनों में बेवजह अलार्म चेन खींचना यात्रियों को भारी पड़ रहा है। रेलवे ने 1701 यात्रियों से 1.90 लाख रुपये जुर्माना वसूला है। सबसे ज्यादा मथुरा जंक्शन और आगरा कैंट पर ऐसे यात्री पकड़े गए हैं। मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल ने बताया कि अप्रैल से अक्तूबर तक 1701 यात्रियों को पकड़ा गया। रेलवे सुरक्षा बल को आरोपी चेन खींचने की वजह नहीं बता सके। इनमें सबसे ज्यादा मथुरा जंक्शन पर 821, आगरा कैंट पर 545, आगरा किला पर 97, धौलपुर स्टेशन पर 93 और कोसीकलां स्टेशन पर 81 यात्री पकड़े। शनिवार को ट्रेन संख्या 12625 में सफर कर रहे मथुरा निवासी यात्री शिव सिंह पर भी कार्रवाई की गई है। वह निर्धारित समय पर स्टेशन पर नहीं उतर पाए तो चेन खींच दी थी। -----------मंडावर-करणपुरा रोड स्थित रेल फाटक 24 तक रहेगा बंदआगरा। आगरा मंडल के ईदगाह-बांदीकुई रेलखंड के मंडावर-करणपुरा रोड पर स्थित फाटक संख्या 83 पर मरम्मत कार्य किया जाना है। इसके कारण 23 और 24 नवंबर को ये फाटक बंद रहेगा। रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि फाटक बंद होने के कारण वाहनों को फाटक संख्या 85 और 82 से गुजारा जाएगा। 24 की शाम 6 बजे के बाद फाटक संख्या 83 से वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 03:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: मंडल में आगरा कैंट और मथुरा में सबसे ज्यादा चेन पुलिंग #AgraCanttAndMathuraHaveTheHighestChainPullingInTheDivision. #SubahSamachar