आगरा कार हादसा: पांच लोगों की मौत...मुआवजे की आस अधूरी, सड़क पर उतरने को होंगे मजबूर
आगरा के थाना न्यू आगरा के नगला बूढ़ी में तेज रफ्तार कार की टक्कर से पांच लोगों की जान चली गई थी। हादसे में किसी ने बेटा तो किसी ने मां को खो दिया। परिजन का आरोप है कि अधिकारियों ने आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया था मगर घटना के चार दिन बाद भी मुआवजे की आस अधूरी है। ऐसे में परिवार सड़क पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएंगे। मृतक कृष की बहन सुरभि ने बताया कि घटना के बाद पुलिस अधिकारी उनसे मिलने आए थे। परिवार को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया था। मंगलवार तक कोई भी नहीं आया। कृष पेंटर था। उसकी माैत से परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है। इस तरफ प्रशासनिक अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। मृतक कमल के पिता सतीश ने बताया कि पुलिस ने घटना के बाद आश्वासन दिया था कि हर संभव मदद की जाएगी। अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। अगर सुनवाई नहीं हुई तो दो दिन बाद परिवार सड़क पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएगा। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा था। विवेचक ने धारा लगाने में लापरवाही की थी। इस पर उसे लाइन हाजिर किया गया है। विभागीय जांच भी कराई जा रही है। कार का तकनीकि परीक्षण भी कराया जाएगा। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी चेक कराया जाएगा। इसके बाद केस में चार्जशीट लगाई जाएगी। वहीं पीड़ितों को मुआवजा दिलाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 29, 2025, 08:47 IST
आगरा कार हादसा: पांच लोगों की मौत...मुआवजे की आस अधूरी, सड़क पर उतरने को होंगे मजबूर #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraAccident #SpeedingCarCrash #RoadTragedy #CompensationDelay #AdministrativeNegligence #NewAgraPoliceStation #NaglaBudhi #Victims’FamiliesProtest #DcpSyedAliAbbas #आगराहादसा #SubahSamachar
