UP: पांच साल की बच्ची छटपटा रही थी...दरिदों को नहीं आया रहम, फांसी की सजा मिलने पर रो पड़े दोनों दोषी

आगरा में साढ़े पांच साल की बालिका पड़ोस में रहने वाले बच्चे के साथ नहर के किनारे खेल रही थी। तभी उसका रिश्तेदार अमित अपने दोस्त निखिल के साथ बाइक पर आ गया और बच्ची का अपहरण कर ले गया। शोर मचाने पर आरोपी बच्ची को खेत में गए और हैवानियत की हदें पार कर दीं। दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद खेत में घसीटते रहे। छटपटाने पर बालिका का टॉप से गला घोंटकर हत्या कर दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 09:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: पांच साल की बच्ची छटपटा रही थी...दरिदों को नहीं आया रहम, फांसी की सजा मिलने पर रो पड़े दोनों दोषी #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraChildRapeMurder #Gangrape #ChildAbduction #RansomDemand #FakeSearch #DeathPenalty #BrutalCrime #MinorGirlMurder #AmitNikhilCase #आगराबच्चीहत्या #SubahSamachar