Agra College: आगरा कॉलेज ने जारी की एलएलएम की पहली कटऑफ सूची, 15 नवंबर को होगी काउंसलिंग

आगरा कॉलेज के विधि संकाय (लॉ फैकेल्टी) की शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एलएलएम पाठ्यक्रम की प्रथम कटऑफ सूची जारी कर दी गई है। काउंसिलिंग 15 नवंबर को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे के मध्य लॉ फैकल्टी में होगी। प्रवेश समन्वयक प्रो. डीसी मिश्रा ने बताया कि एलएलएम प्रवेश के लिए काउंसलिंग 15 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विधि संकाय (लॉ फैकल्टी), आगरा कॉलेज में आयोजित की जाएगी। मीडिया प्रभारी डॉ. गौरव कौशिक ने बताया कि सूचकांक की गणना एलएलबी में प्राप्त अंकों के 100 प्रतिशत के आधार पर तथा विश्वविद्यालय की ओर से निर्धारित अतिरिक्त वेटेज को जोड़कर की गई है। प्राचार्य डॉ. सीके गौतम ने बताया कि अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के समय हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक की अंकतालिकाएं, जाति व निवास प्रमाणपत्र, समर्थ वेब रजिस्ट्रेशन की स्लिप, स्थानांतरण, चरित्र प्रमाणपत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो और 425 रुपये की रसीद साथ लानी होगी। प्रथम कटऑफ सूची वर्ग श्रेणी दिव्यांग सामान्य वर्ग 86.75 प्रतिशत 82.5 प्रतिशत ओबीसी वर्ग 81.18 प्रतिशत 57.5 प्रतिशत अनुसूचित जाति 79.15 प्रतिशत 54.39 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस 80.08 प्रतिशत

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 11:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra College: आगरा कॉलेज ने जारी की एलएलएम की पहली कटऑफ सूची, 15 नवंबर को होगी काउंसलिंग #CityStates #Agra #AgraCollegeLlmCutoff #LlmAdmission2025 #LawFaculty #CounsellingDate #DcMishra #CkGautam #GauravKaushik #AdmissionList #AgraNews #LawEntrance #SubahSamachar