पति के सामने बीवी की लूटी आबरू: चार लोग घर में घुसे, हाथ-पैर बांध किया दुष्कर्म, फिर की एक और घिनौनी हरकत

Gang Rape Case In Agra:आगरा के थाना ट्रांस यमुना इलाके में महिला के साथ घर में घुसकर चार लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना के वक्त उसका पति घर में मौजूद था। दो लोगों ने पति को पकड़ लिया। फिर बाकी ने बारी-बारी से उसकी अस्मत के साथ खिलवाड़ किया। वो चीखती रही लेकिन दरिंदों को रहम तक नहीं आया। ये भी पढ़ें -12 घंटे की शादी:मंदिर में सुबह हुआ रिश्ता, दोपहर में दूल्हा-दुल्हन ने लिए सात फेरे; सुहागरात से पहले हो गया बड़ा कांड

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 06, 2025, 10:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पति के सामने बीवी की लूटी आबरू: चार लोग घर में घुसे, हाथ-पैर बांध किया दुष्कर्म, फिर की एक और घिनौनी हरकत #CityStates #Agra #UttarPradesh #Misdeed #GangRape #Rape #Honor #Hostage #Husband #WifeRape #SubahSamachar