Agra: नशे में गाड़ी चलाने की न करें गलती...पुलिस ने चलाया अभियान, 14 वाहन चालकों के कटे चालान
आगरा कमिश्नरेट में सड़क हादसों को रोकने के लिए रात में चेकिंग अभियान शुरू किया है। गैलाना रोड पर शराब के नशे में कई राहगीरों को कुचलने की घटना के बाद कार, दोपहिया और ऑटो चालकों की ब्रीथ एनलाइजर से चेकिंग की। 14 गाड़ियों के चालान किए। गाड़ियों के चालकों को चेतावनी भी दी गई। कई वाहनों को सीज किया। केहिंसं के सामने दो छात्र गुटों में मारपीट, एक घायल केंद्रीय हिंदी संस्थान रोड पर रविवार देर रात को दो छात्र गुटों में मारपीट हो गई। छात्र अपनी सहपाठियों से मिलने के लिए कॉलोनी में आए थे। छात्राओं ने बीचबचाव किया तो उन्हें भी नहीं छोड़ा। एक छात्र को ज्यादा चोटें आई हैं। सूचना पर चौकी पुलिस पहुंची मगर हमलावर भाग निकले। स्थानीय लोगों का कहना है कि रोड पर रोजाना शाम को छात्रों में विवाद होते हैं। बाहर के छात्र यहां आते हैं। पुलिस की गश्त भी नहीं होती है। पुलिस ने बताया कि कुछ लड़कों में विवाद हुआ था। जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 24, 2025, 08:05 IST
Agra: नशे में गाड़ी चलाने की न करें गलती...पुलिस ने चलाया अभियान, 14 वाहन चालकों के कटे चालान #CityStates #Agra #AgraNews #AgraLatestNews #AgraTodayNews #AgraViralNews #AgraNewsUpdate #AgraPolice #आगरा #आगरान्यूज #आगरासमाचार #SubahSamachar