प्रेम विवाह का खौफनाक अंत:15 महीने पहले बनी थी दुल्हन...फंदे पर झूलती मिली लाश, इसलिए भाग गए ससुराल वाले

आगरा के थाने खंदौली के गांव नगला नेहरा में रविवार को एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शव फंदे पर लटका मिला। घर से ससुराल के लोग फरार थे। मायकेवालों ने ससुराल के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। नगला नेहरा निवासी दीपक की शादी 15 माह पूर्व गांव की ही फूलमाला (22) के साथ हुई थी। दीपक आगरा की एक फैक्टरी में काम करता है। रविवार को फूलमाला की मौत हो गई। शव फंदे पर लटका मिला। थाना प्रभारी खंदौली ने बताया कि दीपक और फूलमाला का प्रेम विवाह हुआ था। वह शादी के पूर्व भी लापता हो गई थी। मामले में दीपक के खिलाफ थाना खंदौली में केस भी दर्ज कराया गया था। 15 महीने पूर्व बालिग होने पर दोनों की परिवारीजनों ने शादी कर दी। मायकेवाले विवाहिता की हत्या का आरोप लगा रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज करके आगे की जांच की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 08:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




प्रेम विवाह का खौफनाक अंत:15 महीने पहले बनी थी दुल्हन...फंदे पर झूलती मिली लाश, इसलिए भाग गए ससुराल वाले #CityStates #Agra #AgraWomanSuspiciousDeath #खंदौलीविवाहिताकीमौत #HangingWomanAgra #SuspiciousBrideDeath #आगरासंदिग्धमौतखबर #MarriageAfter15MonthsTragedy #ससुरालवालेफरार #फूलमालामौतखंदौली #AgraCrimeNews #SuspiciousHangingCase #SubahSamachar