तीन की मौत: सुधीर ने कड़ी मेहनत से पाई थी अफसर की जॉब, पलभर में उजड़ गई दुनिया, दर्दनाक हैं हादसे की तस्वीरें

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क हादसे में जिन तीन युवकों की जान गई हैं, उनमें ईओ लावड़सुधीर सिंह भी शामिलथे। बताया गया कि सुधीर सिंह ने कड़ी मेहनत से अफसर की जॉब पाई थी और इसी साल उन्होंने PCS की परीक्षा भी पास की थी। वहीं हादसे में पल भर ही उनकी दुनिया उजड़ गई। बताया गया कि उन्हें बतौर ईओ लावड़ में पहली तैनाती मिली थी। सितंबर 2018 में उन्होंने यहां ज्वॉइन किया था। इसके बावजूद वह ऊंची पोस्ट के लिए तैयारी कर रहे थे। नौकरी मिलने के पहले वह बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग देते थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 20:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




तीन की मौत: सुधीर ने कड़ी मेहनत से पाई थी अफसर की जॉब, पलभर में उजड़ गई दुनिया, दर्दनाक हैं हादसे की तस्वीरें #CityStates #Meerut #यूपीमेंसड़कहादसे #कारएक्सीडेंट #मेरठमेंसड़कहादसे #RoadAccidentsInUp #CarAccidents #RoadAccidentsInMeerut #UttarPradeshNews #CityNews #UpNews #SubahSamachar