Agra Metro: आरबीएस सहित इन मेट्रो स्टेशन का कार्य हुआ पूरा, अब हो रही फिनिशंग...जानें कब तक दौड़ेगी मेट्रो

आरबीएस मेट्रो स्टेशन से खंदारी रैंप तक सिविल कार्य पूरा हो चुका है। अब फिनिशिंग कार्य हो रहा है। जिसके बाद आरबीएस सहित कई स्टेशन आकार ले रहे हैं। आरबीएस कॉलेज तक जल्द मेट्रो का संचालन भी शुरू हो जाएगा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) का आगरा में करीब आठ हजार करोड़ रुपये की लागत से मेट्रो प्रोजेक्ट निर्माणधीन है। सिकंदरा से ताज पूर्वी गेट तक पहले कॉरिडोर में शामिल आरबीएस कॉलेज मेट्रो स्टेशन से खंदारी रैंप तक निर्माण काम पूरा हो चुका है। साथ ही ट्रैक बिछाने का काम भी तेजी से हो रहा है। आरबीएस कॉलेज मेट्रो स्टेशन, कॉलेज जाने वालों और दिल्ली गेट, संजय प्लेस और खंदारी जैसे आसपास के इलाकों में आने-जाने वाले यात्रियों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। इसी प्रकार, एसएन मेडिकल कॉलेज मेट्रो स्टेशन, आगरा कॉलेज मेट्रो स्टेशन और राजा की मंडी मेट्रो स्टेशन के कार्य भी अंतिम चरण में पहुंच चुके हैं। बहुत जल्द, आगरा मेट्रो रेल परियोजना के पहले कॉरिडोर के पूरे भूमिगत खंड पर मेट्रो का संचालन शुरू हो सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 05:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra Metro: आरबीएस सहित इन मेट्रो स्टेशन का कार्य हुआ पूरा, अब हो रही फिनिशंग...जानें कब तक दौड़ेगी मेट्रो #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraMetro #RbsMetroStation #KhandariRamp #UpMetroRail #UndergroundCorridor #MetroConstruction #AgraNews #Upmrc #आगरामेट्रो #आरबीएसमेट्रोस्टेशन #SubahSamachar