Agra Metro: काम तय समय से तीन महीने पहले होगा पूरा, कार्य में आई तेजी; सुल्तानगंज से हाईवे पार करेगी मेट्रो
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने दूसरे कॉरिडोर का कार्य तेज करते हुए मशीनें बढ़ा दी हैं। एलिवेटेड ट्रैक बनाने के लिए तेजी से पिलर बनाए जा रहे हैं। इससे तय समय से तीन महीने पहले ही मेट्रो परियोजना पूरी हो जाएगी। शहर की 30 किमी क्षेत्र में मेट्रो ट्रेन चलने से लोगों के लिए यातायात सुगम हो जाएगा। दूसरे चरण में सुल्तानगंज पुलिया से मेट्रो ट्रैक आगरा-मथुरा हाईवे को पार करेगा। इसके लिए लंगड़े की चौकी पर बैरिकेडिंग लगा दी गई है। दूसरे कॉरिडोर में आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक एलिवेटेड ट्रैक बनेगा। ये करीब 15 किमी है और इसमें 14 स्टेशन हैं। पहले चरण में आगरा कैंट से आगरा कॉलेज तक ट्रैक बन रहा है। इसके अधिकांश पिलर बन गए हैं। इसे अगले साल मार्च तक शुरू कर दिया जाएगा। इसी कॉरिडोर में सुल्तानगंज की पुलिया तक पिलर बनाने का कार्य चल रहा है। इसके आगे ट्रैक को हाईवे पार कराते हुए लंगड़े की चौकी सर्विस रोड से गुजारा जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 08:19 IST
Agra Metro: काम तय समय से तीन महीने पहले होगा पूरा, कार्य में आई तेजी; सुल्तानगंज से हाईवे पार करेगी मेट्रो #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraMetroProject #Upmrc #ElevatedTrack #30KmMetroNetwork #FobConstruction #HighTensionLineShift #InfrastructureDevelopment #SultanGanjBridge #आगरामेट्रोपरियोजना #यूपीएमआरसी #SubahSamachar