Agra Metro: आगरा मेट्रो अगस्त तक आरबीएस-खंदारी तक दाैड़ेगी, सिकंदरा के लिए लगेगा अभी इतना समय
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने मेट्रो के लिए ट्रैक स्टेशन बनाने का कार्य तेज कर दिया है। अगस्त से आरबीएस खंदारी तक मेट्रो का सफर शुरू हो जाएगा। आईएसबीटी स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव होगा। दूसरे चरण में अगले साल मार्च से आरबीएस से सिकंदरा तक मेट्रो चलाई जाएगी। पहले कॉरिडोर में 13 स्टेशन प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद राय ने बताया कि पहले कॉरिडोर में 13 स्टेशन हैं। इसमें से पहले 6 स्टेशन ताज पूर्वी से मन:कामेश्वर तक मेट्रो का संचालन हो रहा है। मन:कामेश्वर से आरबीएस स्टेशन तक मेट्रो अगस्त से चलाई जाएगी। ये भी पढ़ें -UP:प्यार या फिर धोखाप्रेमी ने इसलिए खुद को लगाई आग, लपटों में घिरते ही दौड़ा; खौफनाक वीडियो हुआ वायरल
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 10, 2025, 09:30 IST
Agra Metro: आगरा मेट्रो अगस्त तक आरबीएस-खंदारी तक दाैड़ेगी, सिकंदरा के लिए लगेगा अभी इतना समय #CityStates #Agra #AgraMetro #MetroAgra #RbsMetro #KhandariMetroStation #AgraMetroNews #आगरामेट्रो #मेट्रोआगरा #आरबीएसमेट्रो #खंदारीमेट्रोस्टेशन #आगरामेट्रोन्यूज #SubahSamachar