UP: अब नहीं करनी पड़ेगी भागदौड़, घर बैठे व्हाट्सएप पर मिलेगा जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र; यहां समझें पूरी प्रक्रिया

जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के लिए अब आपको नगर निगम के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। प्रमाणपत्र आवेदन के समय जिस मोबाइल नंबर का उपयोग किया गया होगा, प्रमाणपत्र सीधे उसी नंबर के व्हाट्सएप पर मिल जाएगा। अधिकारियों का दावा है कि व्हाट्सएप पर प्रमाणपत्र मुहैया कराने वाला आगरा नगर निगम प्रदेश का पहला संस्थान है। अभी तक https://www.annbdregistration.com/ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रकिया अपनाकर कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन पोर्टल पर जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने, करेक्शन कराने, अस्पताल से प्राप्त प्रमाणपत्र में नाम जोड़ने की सुविधा का लाभ ले सकता था। ये भी पढ़ें -भाभी ने उजाड़ दी दुनिया:कमरे में बुलाकर काटा था देवर का प्राइवेट पार्ट, एम्स में हुआ ऑपरेशन; अब ऐसी है हालत

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 21, 2025, 06:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: अब नहीं करनी पड़ेगी भागदौड़, घर बैठे व्हाट्सएप पर मिलेगा जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र; यहां समझें पूरी प्रक्रिया #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraMunicipalCorporation #BirthCertificate #DeathCertificate #WhatsappDelivery #OnlinePortal #DigitalService #CertificateIssuance #आगरानगरनिगम #जन्मप्रमाणपत्र #मृत्युप्रमाणपत्र #SubahSamachar