Agra: नगर निगम को 24 साल बाद आई याद, अब 800 वर्ग गज खाली इस जमीन पर बनेगा पार्क

आगरा नगर निगम को एसएन मेडिकल कॉलेज के बगल में बन रहे सौ शैया अस्पताल और प्राइमरी स्कूल के पीछे नाला कंसखार के पास करीब 800 वर्गगज खाली जमीन की याद 24 साल बाद आई है। अब निगम इसका सौदर्यीकरण कर पार्क बनाएगा। यह जमीन काफी समय से मंदिर मस्जिद के बीच स्वामित्व विवाद के कारण खाली पड़ी थी। बुधवार को नगर निगम ने इस पर सफाई अभियान चलाया। राजस्व निरीक्षक शिप्रा गुप्ता ने बताया कि भूमि के स्वामित्व के बारे में वर्षों पुराना विवाद होने के बावजूद कोई भी पक्ष वैध अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर पाया। इस पर तत्कालीन अपर जिला मजिस्ट्रेट ने 21 जून 2001 को नगर निगम को भूमि का केयरटेकर नियुक्त कर दिया था। इसके बावजूद लंबे समय तक यह जमीन अनुपयोगी रही और अवैध कब्जे की आशंका बढ़ने लगी। हाल ही में मामला निगम के संज्ञान में आने पर सहायक नगर आयुक्त श्रद्धा पांडेय ने मौके का निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उन्होंने बताया कि यहां हरियाली, बैठक स्थल और ओपन स्पेस जैसे सार्वजनिक उपयोग के ढांचे विकसित किए जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 10:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: नगर निगम को 24 साल बाद आई याद, अब 800 वर्ग गज खाली इस जमीन पर बनेगा पार्क #CityStates #Agra #AgraMunicipalCorporation #PublicParkProject #LandDispute #SnMedicalCollegeArea #UrbanDevelopment #नगरनिगमआगरा #24सालबादकार्रवाई #पार्कनिर्माणयोजना #एसएनमेडिकलकॉलेज #कब्जाविवाद #SubahSamachar