UP: महिला चिकित्सक के घर चोरों का धावा, कमरों के ताले तोड़ दिए...30 लाख के सोने के जेवर और नकदी चोरी
आगरा के खेरागढ़ थाना क्षेत्र के नगला उदैया में बृहस्पतिवार रात चोरों ने महिला चिकित्सक और भाजपा नेता के मकान के ताले तोड़कर चोरी की। महिला चिकित्सक कॉन्फ्रेंस में शामिल होने परिवार सहित मुंबई गई हैं। चोर 30 लाख के जेवर और नकदी ले गए। सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। भाजपा नेता के घर से 10 तोला सोने के जेवर चोरी हुए हैं। नगला उदैया रोड स्थित अलका हॉस्पिटल की संचालिका अलका मित्तल पति अनुज तेवतिया व बेटी अपेक्षा के साथ कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए 6 जनवरी को मुंबई गई थीं। बृहस्पतिवार रात करीब दो बजे चोरों ने वारदात की। मकान के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुस गए। अलमारी के ताले तोड़े। सुबह चिकित्सक के घर काम करने वाली रेखा जब गली से गुजरी तो मुख्य दरवाजा खुला देख दंग रह गई। फोन पर चिकित्सक को जानकारी दी। सूचना पर पुलिस पहुंची। चोर पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में केबल तोड़ते नजर आ रहे हैं। पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। वहीं दूसरी घटना कस्बे की गड्डा कॉलोनी की है। यहां के रहने वाले बैजनाथ सिंह, पत्नी श्यामा देवी के साथ रहते हैं। बेटे व बहू पैतृक गांव भाकर में रहते हैं। बैजनाथ सिंह बेटे पीतम सिंह के साथ गंगासागर यात्रा पर गए हैं। वहीं पत्नी मंगलवार को बेटी के यहां सैपऊ गई थीं। बृहस्पतिवार रात बंद मकान में चोर मुख्य दरवाजे की कुंडी काटकर घर में घुस गए। कमरों के दरवाजे की कुंडी काट दी। संदूक में रखे सोने-चांदी के जेवरात और रुपये चोरी कर लिए। बैजनाथ के बेटे बेटे लाखन सिंह भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि गहने माता पिता अपने पास ही रहते थे। रात में चोर 10 तोला से अधिक सोने के जेवरात और 30 हजार चोरी कर ले गए हैं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2025, 01:09 IST
UP: महिला चिकित्सक के घर चोरों का धावा, कमरों के ताले तोड़ दिए...30 लाख के सोने के जेवर और नकदी चोरी #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraNewsKheragarhLadyDocterTheft #AgraNews #AgraLatestNews #AgraTodayNews #AgraViralNews #AgraNewsUpdate #AgraPolice #आगरा #आगरान्यूज #SubahSamachar