UP: बेहद शातिर हैं ये दो महिलाएं...कारनामे सुनकर हिल जाएगा दिमाग, पकड़ने में पुलिस के छूटे पसीने

आगरा के सैंया थाना क्षेत्र के कटी पुल के पास पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार ठगों को गिरफ्तार किया है। उनसे 9600 रुपये नकद, सोने की एक चेन और एक पेंडेंट बरामद किया गया है। सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जा चुका है। नगला मौहरे निवासी बुजुर्ग केदारनाथ 24 अक्तूबर को लादूखेड़ा से अपने घर जाने के लिए सड़क किनारे बैठे थे। तभी एक बाइक सवार उनके पास आया और उन्हें घर तक छोड़ने का प्रस्ताव दिया। इस दौरान अज्ञात बाइक सवार बुजुर्ग की जेब से 23,000 रुपये निकालकर फरार हो गया। पैसे गायब देख केदारनाथ हैरान रह गए। उन्होंने बाइक सवार की तलाश की और जब वह नहीं मिला तो लादूखेड़ा पुलिस चौकी में इसकी सूचना दी। मामले की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सक्रिय हुए और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में बाइक पर युवक के साथ बुजुर्ग को बैठे देखा गया। एक अन्य घटना में, गांव खगार की निवासी सुनीता देवी विरहरू स्थित अपने मायके जा रही थीं। तेहरा-विरहरू मार्ग पर एक टेंपो में पहले से दो महिलाएं बैठी हुई थीं। टेंपो चालक ने सुनीता को भी बैठा लिया। रास्ते में दोनों महिलाओं ने सुनीता के गले से सोने की चेन और पेंडेंट तोड़ लिया और कुछ दूर जाकर टेंपो चालक ने उन्हें जबरन उतार दिया। जब सुनीता को अपने गले से चेन और पेंडेंट गायब दिखा, तो उन्होंने शोर मचाया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए टेंपो की तलाश शुरू की। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कटी पुल के पास चार ठगों को एक टेंपो में देखा गया। एसओ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी करके दो महिलाओं समेत चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार राजू निवासी एत्माद्दौला, आगरा ने ही बुजुर्ग केदारनाथ से 23,000 रुपये ठगे थे, जिनमें से 9600 रुपये तलाशी में बरामद हुए। वहीं, गिरफ्तार महिला आरोपी रेणु उर्फ भारती निवासी शाहगंज, आगरा, कुसुम और आशीष निवासी सिकंदरा, आगरा से सुनीता देवी की ठगी गई सोने जैसी धातु की चेन और पेंडेंट बरामद किए गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 02:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: बेहद शातिर हैं ये दो महिलाएं...कारनामे सुनकर हिल जाएगा दिमाग, पकड़ने में पुलिस के छूटे पसीने #CityStates #Crime #Agra #Fraud #Saiya #PoliceArrest #WomenSwindlers #ElderlyVictim #GoldChain #CashRecovered #आगरा #SubahSamachar