UP: अल्लाह हू अकबर की गूंज...नबी की शान में निकला ऐतिहासिक जुलूस-ए-मोहम्मदी, शामिल हुए हजारों लोग

जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी (बारावफात) शुक्रवार को बड़े ही अकीदत के साथ मनाया गया। नबी की शान में शहर के कई इलाकों से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाले गए। अल्लाह हू अकबर के नारों से इलाका गूंज उठा। सबसे बड़ा जुलूस शाही जामा मस्जिद बिजलीघर से निकाला गया। मुस्लिम इलाकों से शुरू हुए सभी जुलूस यहीं एकत्रित हुए। जुमे की नमाज के बाद सभी जुलूस-ए-मोहम्मदी को मरकाजी सीरत कमेटी के अध्यक्ष हाजी असलम कुरैशी एवं उत्तर प्रदेश सर्वदलीय मुस्लिम एक्शन कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष हाजी बिलाल कुरैशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान युवाओं के हाथों में धार्मिक और तिरंगा झंडा लहरा रहा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 09:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: अल्लाह हू अकबर की गूंज...नबी की शान में निकला ऐतिहासिक जुलूस-ए-मोहम्मदी, शामिल हुए हजारों लोग #CityStates #Agra #UttarPradesh #EidMilad-un-nabi #Julus-e-mohammadi #Barawafat #ShahiJamaMasjid #ReligiousProcession #PeaceAndHarmony #MuslimCommunity #Celebration #आगरा #SubahSamachar