Agra Shops Collapse: मलबे से आ रही थीं कराहने की आवाजें; धूल कम हुई तो दिखा डरावना मंजर; देवदूत बनी पुलिस
आगरा के सेक्टर 7 में दुकानों के गिरने के बाद मलबे में दबे लोगों की जिंदगियां बचाना आसान नहीं था। जगदीशपुरा पुलिस मौके पर पहुंच जरूर गई थी, लेकिन पुलिसकर्मियों के पास मलबा हटाने के कोई इंतजाम नहीं थे। घटना के 15 मिनट बाद ही दमकल की टीम भी पहुंच गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र सिंह पहुंचे तो अपने साथ एडवांस रेस्क्यू टेंडर भी लेकर गए थे। इसमें मलबा हटाने के लिए अत्याधुनिक उपकरण से लेकर ड्रिल और कटिंग मशीन के साथ जनरेटर की सुविधा भी रहती है, जिससे मलबे को जल्द से जल्द हटाया जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 06, 2025, 09:29 IST
Agra Shops Collapse: मलबे से आ रही थीं कराहने की आवाजें; धूल कम हुई तो दिखा डरावना मंजर; देवदूत बनी पुलिस #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraShopsCollapse #SubahSamachar