New year 2026: आगरा मेट्रो, एक और नई टाउनशिप...नव वर्ष में बदलेगी आगरा की तस्वीर; जानें क्या-क्या मिलेगा
नए साल की पहली सुबह का सूरज आगरा के लाखों लोगों के लिए उम्मीदें लेकर आया है। यह नया सवेरा नई सौगात के साथ आगरा को न केवल नई पहचान दिलाएगा, बल्कि लोगों की मुश्किलों को भी दूर करेगा। नए साल में शहर को सिकंदरा से ताज तक मेट्रो मिलेगी, तो किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधाएं अपने ही एसएन मेडिकल कॉलेज में शुरू हो जाएंगी। शहर के लिए 800 हेक्टेयर का जंगल प्रदूषण रोकने के लिए कवच का काम करेगा तो सैलानियों को छत्रपति शिवाजी म्यूजियम का तोहफा भी मिलेगा। इसके अलावा काफी हद तक जाम से भी निजात मिलेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 08:35 IST
New year 2026: आगरा मेट्रो, एक और नई टाउनशिप...नव वर्ष में बदलेगी आगरा की तस्वीर; जानें क्या-क्या मिलेगा #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraDevelopment #AgraMetroProject #SnMedicalCollege #KidneyTransplantFacility #EcmoMachine #ShivajiMuseumAgra #SurSarovarForest #FlattedFactoryAgra #IndustrialGrowth #AdaTownship #SubahSamachar
