Agra University: आगरा विवि की परीक्षाओं में सख्ती, कैमरा बंद मिला तो लगेगा 25 हजार रुपये प्रतिदिन का जुर्माना
डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत संचालित स्नातक व परास्नातक स्तर की परीक्षाएं 21 अप्रैल से शुरू हो गईं। स्नातक स्तर में बीए, बीएससी, बीकॉम द्वितीय, चतुर्थ और षष्ठम सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी। वहीं, परास्नातक में एमए, एमएससी और एमकॉम द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी। इन परीक्षाओं को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी विश्वविद्यालय के ऑनलाइन निगरानी केंद्र से की जा रही है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओम प्रकाश ने बताया कि विवि प्रशासन ने निर्णय लिया है कि जिन परीक्षा केंद्रों के कैमरे ऑनलाइन निगरानी में बंद पाए जाएंगे, उन पर 25 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से अर्थ दंड लगाया जाएगा। इतनी ही नहीं लगातार तीन दिन तक कैमरा बंद पाए जाने की स्थिति में परीक्षा केंद्र को तत्काल निरस्त करते हुए आगामी तीन वर्षों के लिए परीक्षा संबंधित कार्यों से डिबार कर दिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 24, 2025, 07:31 IST
Agra University: आगरा विवि की परीक्षाओं में सख्ती, कैमरा बंद मिला तो लगेगा 25 हजार रुपये प्रतिदिन का जुर्माना #CityStates #Agra #AgraUniversityExams #ExaminationCentre #Dr.BhimraoAmbedkarUniversity #NationalEducationPolicy #AgraNews #परीक्षाकेन्द्र #डॉ.भीमरावआंबेडकरविवि #राष्ट्रीयशिक्षानीति #आगरान्यूज #SubahSamachar