Agra News: मतदाताओं के घर पहुंचे 32.58 लाख गणना प्रपत्र, आगरा जिलाधिकारी ने दिए ये निर्देश
उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएस सिटी यमुनाधर चाैहान ने बताया कि बीएलओ के माध्यम से घर-घर जाकर 32.58 लाख मतदाताओं को गणना प्रपत्र दिए जा चुके हैं। कुल 3696 बीएलओ के माध्यम से कुल 36 लाख मतदाताओं में से 90.51 प्रतिशत तक प्रपत्र पहुंचाए जा चुके हैं। मतदाताओं से दिए गए प्रपत्र को भरवाकर बीएलओ वापस ले रहे हैं। एडीएम ने बताया कि एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 4.68 लाख मतदाताओं की तुलना में 4.53 लाख प्रपत्र वितरित किए गए हैं। वहीं, आगरा कैंट विधानसभा क्षेत्र में 4.82 लाख मतदाताओं में से 4.17 लाख को, आगरा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 3.70 लाख मतदाताओं के सापेक्ष 3.33 लाख को गणना प्रपत्र दिए गए हैं। इसी तरह आगरा उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 3,79,366 प्रपत्र, आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 3,85,517 प्रपत्र, फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र में 3.38 लाख प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं। खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 3.29 लाख, फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में 3.20 लाख, बाह विधानसभा क्षेत्र में 3.05 लाख प्रपत्र वितरित किए गए हैं। बताया कि जिलाधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वह अपने फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरकर जमा करें। साथ ही कोई शिकायत या सुझाव दर्ज कराने के लिए वह टोल फ्री नंबर 1950 अथवा लैंडलाइन नंबर 0562-2250170 पर संपर्क कर सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 08:49 IST
Agra News: मतदाताओं के घर पहुंचे 32.58 लाख गणना प्रपत्र, आगरा जिलाधिकारी ने दिए ये निर्देश #CityStates #Agra #VoterListRevision #FormDistributionAgra #DmReview #BloDoorstepSurvey #32.58LakhVoters #वोटरलिस्टपुनरीक्षण #गणनाप्रपत्रवितरण #आगराडीएमनिर्देश #बीएलओकार्य #32.58लाखमतदाता #SubahSamachar
