UP: ननद की शादी में भाभी के साथ घट गई ऐसी घटना...घरवालों के छूटे पसीने, संदिग्ध की तलाश में जुटी पुलिस

आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र के एक मैरिज होम में फिरोजाबाद से आई महिला के पर्स से गहने चोरी हो गए। चोर सोने की अंगूठी के साथ पांच हजार रुपये निकाल ले गए। पता चलने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधियां देखीं। पीड़िता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। फिरोजाबाद के लालऊ निवासी हेमंत रावत ने पुलिस को बताया कि 18 नवंबर को सिकंदरा क्षेत्र स्थित अग्र मिलन मैरिज होम में चचेरी बहन की शादी में वह पत्नी सन्नू और परिजनों के साथ आए थे। 19 नवंबर की सुबह करीब 3:43 बजे एक संदिग्ध युवक मैरिज होम के बाहर गाड़ी खड़ी कर अंदर आ गया। ये भी पढ़ें -भाभी ने उजाड़ दी दुनिया:कमरे में बुलाकर काटा था देवर का प्राइवेट पार्ट, एम्स में हुआ ऑपरेशन; अब ऐसी है हालत परिवार की महिलाएं जिस हाॅल में सो रहीं थीं, वहां पहुंच गया। उसने चुपके से पत्नी के पर्स से सोने की अंगूठी और पांच हजार निकाल लिए। पत्नी को जागने के बाद चोरी का पता चला। चोर की हरकतें सीसीटीवी में कैद हो गई। वह फुटेज में पहले मंडप के पास घूमता नजर आ रहा है। सिकंदरा थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी मेें दिख रहे संदिग्ध का पता लगाया जा रहा है। जल्द उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 21, 2025, 06:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: ननद की शादी में भाभी के साथ घट गई ऐसी घटना...घरवालों के छूटे पसीने, संदिग्ध की तलाश में जुटी पुलिस #CityStates #Agra #UttarPradesh #Sikandra #MarriageHomeTheft #JewelryStolen #GoldRing #CctvFootage #SuspectIdentified #Fir #आगरा #सिकंदरा #SubahSamachar