Noida News: किंग्स कॉलेज लंदन और जिम्स के बीच समझौते पर चर्चा

ग्रेटर नोएडा। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में शुक्रवार को यूनाइटेड किंगडम के रेडियोलॉजिस्ट डॉ. शिवकुमार मणिकम पहुंचे। उन्होंने जिम्स के इनक्यूबेशन सेंटर की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी में एआई पर काम करने वाले सहित कई स्वास्थ्य सेवा एआई स्टार्टअप्स के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की। डॉ. मणिकम ने जिम्स सेंटर फॉर मेडिकल इनोवेशन और किंग्स कॉलेज लंदन के बीच सहयोगात्मक कार्य की संभावनाओं को तलाशने पर चर्चा की। इस मौके पर निदेशक ब्रिप्रो राकेश सिंह, सीईओ इनक्यूबेशन सेंटर राहुल सिंह मौजूद रहे। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 20:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: किंग्स कॉलेज लंदन और जिम्स के बीच समझौते पर चर्चा #AgreementDiscussedBetweenKing'sCollegeLondonAndJIMS #SubahSamachar