Noida News: देशभर के 500 से अधिक युवा खिलाड़ियों को किया जाएगा सशक्त
माई सिटी रिपोर्टर ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) और एचसीएल फाउंडेशन के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस साझेदारी का उद्देश्य जमीनी स्तर से छात्रों को खेलों में प्रोत्साहित करना और उन्हें राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु चयन व विशेष प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है।इस पहल के तहत देशभर के 500 से अधिक युवा खिलाड़ियों, विशेषकर बालिकाओं और वंचित तबके के युवाओं, को सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें एचसीएल फाउंडेशन जीबीयू की विश्वस्तरीय खेल सुविधाओं और अकादमिक कार्यक्रमों में सहयोग करेगा। इस साझेदारी के अंतर्गत खिलाड़ियों को कोचिंग, पोषण संबंधी सहयोग, अकादमिक सहायता और सुरक्षित आवास जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। एमओयू पर हस्ताक्षर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. विश्वाश त्रिपाठी और एचसीएल फाउंडेशन की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं डायरेक्टर, ग्लोबल सीएसआर डॉ. निधि पुंधिर ने किए। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के साथ इस सहयोग के जरिए हर पृष्ठभूमि से आने वाले युवा खिलाड़ियों को अवसर मिलेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 20:17 IST
Noida News: देशभर के 500 से अधिक युवा खिलाड़ियों को किया जाएगा सशक्त #Agreement #SubahSamachar