Una News: बारिश से कृषि कार्य रुके, आलू की बिजाई भी लटकी

ऊना। जिले में रविवार और सोमवार की बारिश के बाद कृषि के लिहाज से स्थिति और बदतर हो चुकी है। खासकर किसानों की आर्थिकी के लिए वरदान माने जाने वाली आलू की दो माह वाली फसल की बिजाई इस बार असंभव लग रही है। लगातार बारिश से खेतों के हालात बदतर होते जा रहे हैं। लगातार 15 दिन धूप खिलने पर जमीन पर बिजाई लायक नमी आने की उम्मीद है। उधर पानी के तेज बहाव से कई खेतों में मिट्टी बह गई है। उन खेतों को समतल करने के लिए किसानों को काफी समय लगेगा। जानकारी के अनुसार आलू की बिजाई 20 सितंबर से पहले करना उत्तम माना जाता है। मौसम की सामान्य परिस्थिति में किसान सितंबर की शुरुआत से ही बिजाई करने लगते हैं। इस बार भी वीरवार से शनिवार दोपहर तक साफ मौसम को देखते हुए कई किसानों के बिजाई के लिए बीज की खरीद कर ली लेकिन रविवार और सोमवार की बारिश से किसानों को लाखों का नुकसान पहुंचाया है। किसान जतिंद्र कुमार, राजेश कुमार, विनोद, यशपाल, रिपन चौधरी सहित अन्य ने बताया कि आलू की बिजाई के लिए खाद और बीज की खरीद करने में जुटे थे कि दोबारा मौसम खराब हो गया। कई खेतों में मुर्गी खाद का छिड़काव तक कर दिया लेकिन बारिश से सारी खाद बह गई। किसानों ने कहा कि आलू उनकी आर्थिकी का अहम सहारा है। इस दो माह वाली फसल का इंतजार उन्हें सालभर रहा है। ऐसा पहली बार है कि सितंबर की शुरुआत हो गई और खेतों में पैर तक नहीं रखा। अगर फसल नहीं लगा पाए तो उन्हें लाखों का नुकसान होना तय है।उपनिदेशक जिला कृषि विभाग कुलभूषण धीमान ने बताया कि लगातार खराब मौसम से हर वर्ग को नुकसान पहुंचा है। आलू की बिजाई में इस वर्ष देरी होना तय है। नमी के हिसाब से मौसम सामान्य होने के बाद कम से कम दो सप्ताह तक बिजाई नहीं करनी चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 23:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: बारिश से कृषि कार्य रुके, आलू की बिजाई भी लटकी #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar