Faridabad News: कृषि मंत्री ने प्राकृतिक खेती को मिशन मोड में आगे बढ़ाने के दिए निर्देश
फरीदाबाद स्थित कृषि विभाग कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों व विभागीय टीम के साथ की बैठकअमर उजाला ब्यूरोफरीदाबाद। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने बृहस्पतिवार को फरीदाबाद स्थित कृषि विभाग कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों और विभागीय टीम के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती को मिशन मोड में लागू करना होगा, जिसके लिए भारत सरकार और राज्य सरकार पूरी तरह सहयोग कर रही है। यह वर्ष प्राकृतिक कृषि का पहला वर्ष है। इस दौरान क्लस्टर गठन, किसानों को प्रशिक्षण और प्राकृतिक खेती के प्रति व्यापक जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया जाएगा।खाद की कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाईमंत्री राणा ने बताया कि खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए सरकार ने जुलाई माह में विशेष अभियान चलाया। इस दौरान राज्य के सभी जिलों में विजिलेंस टीम के साथ मिलकर कार्रवाई की गई। नकली खाद बिक्री, खाद का गैर-कृषि कार्यों में इस्तेमाल, स्टॉक रजिस्टर का सही रखरखाव न करना और लिखित मूल्य से अधिक पर बिक्री जैसे मामलों में प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।सितंबर में एग्रीकल्चर कॉन्फ्रेंसउन्होंने जानकारी दी है कि 15-16 सितंबर को पूसा में एग्रीकल्चर कॉन्फ्रेंस आयोजित होगी। इसमें सभी स्कीमों के नोडल अधिकारी अपने फील्ड ऑफिसर के साथ भाग लेंगे। सम्मेलन में अगले पांच वर्षों की कृषि योजना पर चर्चा होगी और प्रगतिशील किसानों से सुझाव लिए जाएंगे। इसके साथ ही विकसित संकल्प यात्रा, तिलहन उत्पादन को बढ़ावा, फसल अवशेष प्रबंधन को प्रभावी बनाने और अन्य कृषि सुधारों पर रणनीतियां तैयार की जाएंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 17:30 IST
Faridabad News: कृषि मंत्री ने प्राकृतिक खेती को मिशन मोड में आगे बढ़ाने के दिए निर्देश #AgricultureMinisterGaveInstructionsToPromoteNaturalFarmingInMissionMode #SubahSamachar