Kangra News: कृषि मंत्री ने जवाली में सुनीं लोगों की समस्याएं
जवाली (कांगड़ा)। कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने रविवार को जवाली रेस्ट हाउस में स्थानीय नागरिकों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसमस्याओं के त्वरित और स्थायी समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र जवाली के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार तेजी से कार्य कर रही है। गज खड्ड पर 87 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण जारी है। स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए नगरोटा सूरियां अस्पताल में 5.36 करोड़ रुपये और जवाली अस्पताल में 6.42 करोड़ रुपये की लागत से 50 बिस्तरों के अतिरिक्त ब्लॉक का निर्माण कार्य प्रगति पर है।बेहतर परिवहन सुविधा के लिए सड़कों के चौड़ीकरण और सुधारीकरण पर करोड़ों रुपये व्यय किए जा रहे हैं। शहरी क्षेत्र में 24 घंटे पेयजल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से अमृत-2 योजना के तहत 15.50 करोड़ रुपये की लागत से ट्यूबवेल, स्टोरेज टैंक और पाइपलाइन बिछाने का काम तेज़ी से चल रहा है। नगरोटा सूरियां में 34 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज प्रणाली का निर्माण भी जारी है।इसके अलावा घाड़ जरोट क्षेत्र की 16 पंचायतों के 45 गांवों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 29.65 करोड़ रुपये की लागत से उठाऊ पेयजल योजना तैयार की जा रही है। मंत्री ने बताया कि किसानों को खेतों तक पानी उपलब्ध करवाने के लिए 213.40 करोड़ रुपये की सुखाहार मध्यम सिंचाई योजना का निर्माण प्रस्तावित है, जिससे 2186 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 18:19 IST
Kangra News: कृषि मंत्री ने जवाली में सुनीं लोगों की समस्याएं #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar
